सेनेटाइजेशन के लिए सभी बैंकें रही बंद
जनपदभर की सार्वजनिक और निजी बैंक शाखाएं सेनेटाइजेशन कार्य की वजह से बंद रही। इस कारण बैंक ग्राहकों ने एटीएम समेत विभिन्न माध्यमों से धनराशि का...
जनपदभर की सार्वजनिक और निजी बैंक शाखाएं सेनेटाइजेशन कार्य की वजह से बंद रही। इस कारण बैंक ग्राहकों ने एटीएम समेत विभिन्न माध्यमों से धनराशि का लेनदेन किया।
कोविड-19 के कोरोना संक्रमण की वजह से जिलेभर की बैंक शाखाओं का समय-समय पर सेनेटाइजेशन कराया जाता है, जिससे संक्रमण का फैलाव न हो सके। जिलेभर के सभी सार्वजनिक बैंकों की शाखाओं को सेनेटाइजेशन कार्य के लिए बंद किया गया। बैंक बंद होने से शाखाओं के बाहर ग्राहक चक्कर लगाते देखे गए। शहर के एसबीआई मुख्य शाखा, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया आदि शाखाएं सेनेटाइज की गई। इस वजह से बैंक ग्राहकों ने एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, बैंक मित्रों के माध्यम से धनराशि का लेनदेन किया। सभी बैंकों में एटीएम से धनराशि निकालने का काम होता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।