सीआरएस निरीक्षण को लेकर रेलवे स्टेशन पर अलर्ट

बरेली सिटी-पीलीभीत के विद्युतीकृत रेलखंड के सीआरएस निरीक्षण को लेकर रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्टेशन पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 19 Feb 2021 09:42 PM
share Share

पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद

बरेली सिटी-पीलीभीत के विद्युतीकृत रेलखंड के सीआरएस निरीक्षण को लेकर रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्टेशन पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप से दुरुस्त किया जा रहा है। रंगरोगन कार्य समेत कई कार्य कराए जा रहे हैं। डीआरएम ने जन सामान्य से रेलखंड पर न जाने की अपील की है।

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के इज्जतनगर मंडल के अंतर्गत बरेली सिटी से पीलीभीत जंक्शन तक रेलखंड को विद्युतीकृत कराया जा चुका है। रेलखंड की कई स्तर से जांच हो चुकी है। इस कार्य को आरवीएनएल और केपीटीएल ने किया है। विद्युतीकृत रेलखंड के सीआरएस निरीक्षण को लेकर स्टेशन पर व्यवस्थाओं को चॉक चौबंद किया जा रहा है। स्टेशन की साफ-सफाई और रंगरोगन का कार्य बहुत तेजी से पूरा किया जा रहा है। विद्युत पोल को पेंट किया गया है। स्टेशन निरीक्षण के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है।

शाम छह बजे होगा स्पीड ट्रायल

बरेली सिटी-पीलीभीत 56 किलोमीटर विद्युतीकृत रेलखंड का रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल मोहम्मद लतीफ खान 21 फरवरी को डीआरएम आशुतोष पंत के साथ सुबह साढ़े नौ बजे से निरीक्षण करेंगे। इस रेलखंड का शाम छह बजे स्पीड ट्रायल किया जाएगा।

निरीक्षण के समय रेलखंड पर न जाने की अपील

इज्जतनगर मंडल के डीआरएसम आशुतोष पंत ने आम जनता से अपील की है कि सीआरएस के नवविद्युतीकृत बरेली सिटी-पीलीभीत रेलखंड का निरीक्षण और स्पीड ट्रायल के समय कोई रेलखंड पर न जाए। अपने मवेशियों को न जाने दें। रेलखंड के ओवरहेड में हाईवोल्टेज 50 हर्ट्ज करंट प्रवाहित होगा। सीआरएस की विशेष निरीक्षण ट्रेन 110 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें