Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAlcohol-Fueled Violence Man Attacked After Confronting Neighbor

घर में घुसकर मारपीट,तमंचे से किया फायर

Pilibhit News - गजरौला के ग्राम लालपुर निवासी प्रभाकर ने 21 अक्टूबर 2024 को अपने घर के बाहर शराब पीकर खुले में लघुशंका करने पर मना किया। इस पर सुखलाल और उसके साथियों ने प्रभाकर पर हमला किया, उसे घायल किया और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 18 Jan 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on

थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी प्रभाकर पुत्र राजपाल ने कोर्ट के आदेश पर थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 21 अक्तूबर 2024 को शाम करीब सात बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी सुखलाल पुत्र प्रसादी लाल ने शराब के नशे में उसके घर के बाहर खुले में लघुशंका करने लगा। उसके मना करने पर आरोपी ने गाली गलौच की। उसने आवाज देकर अपने घर से अपने दोनों भाई ओमपाल व नेत्रपाल तथा चाचा रामविलास, भूपराम पुत्र लाखन लाल को बुला लिया। सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की। वह जान बचाकर घर के अंदर भागा तो आरोपी उसके घर में घुस गए। ओमपाल ने उसके ऊपर तमंचे से फायर किया लेकिन वह मिस हो गया। इसके बाद आरोपियों ने बंके से उसके सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। उसकी मां मीरा देवी और पिता राजपाल ने बचाने का प्रयास किया तो उनकी भी पिटाई कर दी। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग आ गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें