आला हजरत जीके प्रतियोगिता में अलतिफा और फैजान रहे अव्वल
Pilibhit News - गांव लोधीपुर के एम आयला स्कूल में मंगलवार को आला हजरत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से आठ तक के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्राथमिक वर्ग में अलतिफा बी और उच्च...
गांव लोधीपुर के एम आयला स्कूल में मंगलवार को आला हजरत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से आठ तक के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्राथमिक वर्ग में अलतिफा बी और उच्च प्राथमिक वर्ग में फैजान ने बाजी मारी।
प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर हौसला आफजाई की गई। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव लोधीपुर के स्कूल में हुई प्रतियोगिता में प्राथ्मिक और उच्च प्राथमिक वर्ग में हुई प्रतियोगिता में लगभग 68 छात्रों ने हिस्सा लिया। इनमें कक्षा एक से पांच तक के 38 और कक्षा छह से आठ तक के 30 छात्र शामिल हुए। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को बैंच पर दूर दूर बैठाया गया। समापन पर प्रतियोगिता के परिणाम स्कूल के प्रधाचार्य दिलदार खां ने घोषित किया। इसमें प्राथमिक वर्ग की प्रतियोगिता में अलतिफा बी ने पहला, दौद हसन ने दूसरा और असलम खां ने तीसरा स्थान पाया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक वर्ग में मोहम्मद फैजान को प्रथम, दरकशा बी को द्वितीय और गुरवचन कुमार को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों को प्रधानपति इस्लाम खां ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिलदार खां, वसीम खां, मुमताज खां, आसिफ, मुस्कान बी, सबा बी, रेहान खां, जहीरूद्दीन खां, उस्मान खां सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।