स्कूल में पहुंचे आकाश का शिक्षकों ने किया स्वागत
Pilibhit News - आकाश शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में बिना कोचिंग लिए 117 वी रैंक हासिल की है। वह हमीरपुर गांव के एक गरीब परिवार से हैं। उनके स्कूल में उनका जोरदार स्वागत किया गया। शिक्षकों ने आकाश की सफलता पर गर्व...

यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले आकाश शर्मा बृहस्पतिवार को गांव के प्राथमिक स्कूल पहुंच गए। वहां पर शिक्षकों ने जोरदार ढंग से स्वागत किया। यहां पर हुए कार्यक्रम में आकाश को पुरानी यादें ताजी हो गई। ग्राम पंचायत जोगराजपुर क्षेत्र के गांव हमीरपुर के रहने वाले आकाश शर्मा बहुत गरीब परिवार से हैं। उनके पिता किसी तरह से परिवार चलाते है। आकाश ने भारतीय प्रशासनिक सेवा यूपीएससी बिना कोचिंग लिए पास करके पूरे देश मे 117 वी रैंक हासिल की।जिससे क्षेत्र के समस्त ग्रामों एवं स्कूल स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ रहीं है। उस समय जब प्राथमिक विद्यालय हमीरपुर में अध्ययन कर रहे थे। उस समय उनके गुरु शिव सागर अवस्थी और ममता देवी रहे थे। इसी उपलक्ष्य में उच्च प्राथमिक विद्यालय में आकाश के आने पर जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। स्टाफ ने गर्व महसूस किया।विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक सुशील कुमार ने स्कूल के बच्चों को भी ऐसा ही बनने को कहा।नोडल संकुल शिक्षक जोगराजपुर हुकुम सिंह ने बताया कि आकाश शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश मे 117 वी रैंक लाकर अपने माता-पिताअपने गांव हमीरपुर का नाम रोशन कर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।