Ajay Kumar Shukla Meets Lawyers for Certificate of Practice in Uttar Pradesh अधिवक्ताओं ने सौंपे अपने आवेदन पत्र, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAjay Kumar Shukla Meets Lawyers for Certificate of Practice in Uttar Pradesh

अधिवक्ताओं ने सौंपे अपने आवेदन पत्र

Pilibhit News - उप्र बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला ने अधिवक्ताओं से संपर्क किया और उन्हें सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस के लिए आवेदन पत्र दिए। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं को 5 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 2 April 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं ने सौंपे अपने आवेदन पत्र

उप्र बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान सदस्य अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अधिवक्ताओं से संपर्क किया। ऑल इंडिया बार एग्जाम पास करने वाले दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने उप्र बार काउंसिल से सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस प्राप्त करने के लिए उन्हें अपने आवेदन पत्र प्रदान किए। पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि कल्याणकारी योजना के तहत उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा अधिवक्ताओं के जीवन काल में 5 लाख रुपए की धनराशि दी जा रही है। सभी अधिवक्ताओं को न्यासी समिति का सदस्य बनना बहुत आवश्यक है। न्यासी समिति के सदस्य अधिवक्ताओं को 30 साल की वकालत होने पर पांच लाख रुपए की धनराशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक उप्र बार काउंसिल द्वारा अधिवक्ताओं के सर्टिफिकेट प्रैक्टिस का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है । तब तक बार काउंसिल द्वारा पूर्व में जारी किए गए सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस ही वकालत करने के लिए मान्य है। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए उप्र में अधिवक्ता सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाना चाहिए। न्यायालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। इस अवसर पर धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट, आनंद मिश्रा ,राजीव त्रिपाठी, विद्या राम वर्मा, तेज सिंह वर्मा, विवेक अवस्थी, विवेक पांडे, राजेश शर्मा ,डॉ जीएल वर्मा, विमल कुमार सिंह, कमला सिंह,ब्रज लाल,अमित रस्तोगी,स्नेह लता तिवारी, सरोज बाजपेई,संतोष राठौर,राम पाल गंगवार,महेंद्र मिश्रा ,गेंदन लाल राठौर,सुमन गुप्ता, महेश शर्मा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।