पराली जलाने से होने वाली दुष्प्रभाव बताए
राजकीय कृषि बीज भण्डार में कृषि सूचनातंत्र के तहत कृषि निवेश मेला आयोजित किया गया। एडीओ तेज बहादुर गंगवार ने बीज शोधन एवं अनुदान की जानकारी दी। एडीओ चंद्रपाल ने तकनीकी जानकारी दी। पराली प्रबंधन,...
राजकीय कृषि बीज भण्डार पर बुधवार कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत कृषि निवेश मेला कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एडीओ पीपी तेज बहादुर गंगवार कृषि रक्षा के विषय में बीज शोधन भूमि शोधन ट्राईकोडर्मा व ववेरिया वेसियाना पर अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एडीओ कृषि चंद्रपाल सागर द्वारा किसानों को तकनीकी एवं मृदा परीक्षण की जानकारी दी गई। बीज गोदाम प्रभारी मुकेश कुमार ने बीज पर मिलने वाले 50 प्रतिशत सरकारी अनुदान एवं निःशुल्क मिनी किट वितरण के संबंध में चर्चा की। ब्लाक तकनीकी प्रबंधक वासिफ मलिक ने पराली प्रबंधन वायु प्रदूषण के बारे में चर्चा करते हुए पराली जलाने से होने वाली हानि जलवायु प्रदूषण से होने वाले प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सहायक तकनीकी प्रबंधक अतुल कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा कृषि यंत्रों पर मिलने वाले सरकारी अनुदान के बारे में बताया। ए टी एम विजय कुमार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना सोलर पंप पर किसानों को मिलने वाले सरकारी अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान परमिंदर सिंह, राजेश कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद असद, राहुल कुमार, आपरेटर ज्ञानेंद्र सिंह, कृषक नत्थू लाल, मखदूम मियां, कढ़े राम, राकेश कुमार, सज्जाद हुसैन, मरगूब, जहीर, माया देवी, आरती, कौशल्या, शांति देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।