Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतAfter the lockdown passengers will get hybrid coach now Triveni Express will run in new class

लॉकडाउन के बाद यात्रियों को मिलेंगे हाईब्रिड कोच, नए कलेवर में दौड़ेगी अब त्रिवेणी एक्सप्रेस

लॉकडाउन खत्म होने के बाद यात्रियों को त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन नए लुक में मिलेगी। इसमें हाइब्रिड कोच लगा कर चलाने की तैयारी की गई है। इसी क्रम में रेलवे ने बीस डिब्बों का रैक टनकपुर को रवाना कर दिया...

Amit Gupta पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद, Sun, 5 April 2020 06:24 PM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन खत्म होने के बाद यात्रियों को त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन नए लुक में मिलेगी। इसमें हाइब्रिड कोच लगा कर चलाने की तैयारी की गई है। इसी क्रम में रेलवे ने बीस डिब्बों का रैक टनकपुर को रवाना कर दिया है। नए तरह के कोच लगी रैक पीलीभीत पहुंचने के बाद स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मी भी काफी उत्साहित दिखे। 

टनकपुर से सिंगरौली, शक्तिनगर को जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन पीलीभीत और बरेली होकर रवाना होती है। इस ट्रेन का पूरा रैक पिछले दिनों टनकपुर से मंगा लिया गया था। माना जा रहा था कि ट्रेन में आइसोलेशन प्रक्रिया करने के लिए इसके रैक को वापस किया गया है। पर ऐसा नहीं था।

रविवार को जब बीस कोच वाला रैक यहां पहुंचा तो इसके कोच कुछ अलग ही तरह के कलेवर में थे। सूत्रों मुताबिक त्रिवेणी एक्सप्रेस के कोच अब बदले हुए कलेवर में रफ्तार भरेंगे। जब लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा तब ट्रेन के कोच हाइब्रिड दिखेंगे। रविवार से पूर्व भी कुछ रैक बरेली से पीलीभीत होते हुए टनकपुर को भेज दिए गए हैं।

पहले इन कोच को एलएचबी कोच माना जा रहा था। पर रेलवे के जिम्मेदार अफसरों ने बताया कि फिलहाल यह कोच एलएचबी नहीं हाईब्रिड हैं। बता दें कि  टनकपुर से पीलीभीत होकर बड़ी लाइन की दो लंबी दूरी की अहम ट्रेनें त्रिवेणी एक्सप्रेस और ऊना हिमाचल एक्सप्रेस संचालित हो रहीं हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें