बालिकाओं ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शित कर दिखाई प्रतिभा
Pilibhit News - कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हुंडई मोटर और अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें पांच विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर...
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र में हुंडई मोटर एवं अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से कम लागत वाले मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें पांच विद्यालयों के बच्चों ने मिलजुल कर विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य चंचल गंगवार ने किया। बालिकाओं ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किए। विज्ञान मॉडल का निरीक्षण किया गया और बालिकाओं से बातचीत की गई। इस मौके पर सीमा जीबी, आसमा दास, संतोष खरे, माही वर्मा, अध्यापिकाएं रुचि गंगवार, क्षमा गुप्ता, शगुफ्ता नाज, रिया रस्तोगी, बबीता गंगवार, सरिता गंगवार और विद्या वाहिनी टीम के सीनियर इगनिटर शंकर शर्मा और आशीष कुमार, आलोक कुमार, विकास गुप्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।