संक्रमित मरीजों के घर-घर राशन पैकेट पहुंचाएगा प्रशासन
एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को दिए आवश्यक निर्देश संक्रमित मरीज या उनके परिजन अब केंद्र पर राशन लेने नहीं आएंगे। इसके लिए प्रशासन ने अलग से व्यवस्था...
संक्रमित मरीज या उनके परिजन अब केंद्र पर राशन लेने नहीं आएंगे। इसके लिए प्रशासन ने अलग से व्यवस्था कर ली है। एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को निर्देश देकर कोरोना पाजिटिव मरीजों को उनके घर राशन के पैकेट वितरित कराने को कहा है।
एसडीएम राकेश गुप्ता ने पूर्ति निरीक्षक बृजेश मिश्रा को निर्देश दिया कि ब्लाक बीसलपुर, बिलसंडा व बरखेड़ा के कोटेदारों को ताकीद करें कि कोरोना संक्रमित मरीजों को कोई दिक्कत न हो। राशन के पैकेट बनाकर उनके घर पर भिजवाए जाने की व्यवस्था करें। ताकि कोरोना पाजिटिव मरीज कोटे की दुकान पर न आए और बाकी लोगों को कोई दिक्कत न हो। राशन वितरण के दौरान शारीरिक दूरी, मास्क व सैनेटाइजर जैसे नियमों का पालन करें। हिदायत दी कि यदि इस कार्य में कोटेदार द्वारा लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।