अतिक्रमण करने वालों को एसडीएम ने चेताया, नोटिस जारी
Pilibhit News - नगर प्रशासन ने शहर में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए नाली-नालों के निर्माण के बाद अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है। सफाई कार्य में व्यवधान आने की...

मूलभूत सुविधाओं को मजबूत बनाने को नाली-नालों के निर्माण के बाद बन रहे स्लेब और किए जा रहे अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त हुआ है। अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है। नगर पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी व एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने नोटिस जारी कर कहा कि शहर में विविध निर्माण के कार्य के उपरांत किए जा रहे निर्माण को लेकर सर्वे कराया गया है। कई जगह अतिक्रमण स्वरूप स्लैब बनावा लिए गए हैं। इससे पालिका के सफाई कार्य आदि में व्यवधान आना तय है। अगर इसे स्वेच्छा नहीं हटाया गया तो इसे सख्ती से अतिक्रमण की श्रेणी में मानतेह हुए हटवाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी संबंधित निर्माणकर्ता की ही होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।