नदिया के पार ... संक्रमण को यहां वॉकओवर
कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को संक्रमण से सुरक्षित बनाए रखने के लिए सरकार देश के हर कोने में टीकाकरण का जोर दे रही लेकिन मंडल का एक गांव ऐसा भी है...
कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को संक्रमण से सुरक्षित बनाए रखने के लिए सरकार देश के हर कोने में टीकाकरण का जोर दे रही लेकिन मंडल का एक गांव ऐसा भी है जहां टीका को लेकर लोग अभी अंजान बने हुए है। टीका लगना तो दूर की बात है गांव में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी। यहां गांव में संक्रमण को वॉकओवर सा दिया गया लगता है। नदी पार के करीब डेढ़ सौ थारू जनजाति के लोगों के सामने संक्रमण से सुरक्षा के साथ ही पेट पालना बड़ी चुनौती है। शासन के पत्र पर सीएमओ ने यहां भी वैक्सीनेशन की तैयारी करना शुरू किया है।
देश और प्रदेश के वैसे तो सभी गांवों में सरकार के विकास कार्य दिखाई देते हैं लेकिन जिले का एक गांव थारू पट्टी इससे कहीं अलग है। कलीनगर तहसील क्षेत्र का यह गांव नेपाल सीमा पर शारदा और नेपाल की महाकाली नदी के पार है। गांव में थारू, बंगाली और पूर्वांचल क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ परिवार रहते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां पर अभी कुछ नहीं हो सका है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ना तो जांच करने ही पहुंची है और न ही टीका को लेकर किसी को जानकारी दी गई है। गांव के लोगों को टीकाकरण के बारे में भी जानकारी खास नहीं है। ग्रामीणों को सुरक्षा देने और संक्रमण को रोकने के लिए सीएमओ ने अब इस अछूते क्षेत्र में वैक्सीनेशन कराने की हामी भरी है।
......
गांव ढकिया ता. महराजपुर के निर्वतमान प्रधान पारितोष साना कहते हैं कि उनकी पंचायत के डेढ़ सौ परिवार नदी के पार रहते हैं। गांव आने जाने का रास्ता मात्र नाव ही है। गांव में टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। गांव के लोगों को टीका लगवाने के लिए कहा गया है जो नदी पार आकर करवा सकते हैं। फिलहाल गांव में कोई टीम नहीं जाती हैं।
......
शासन ने जनजाति के लोगों के गांव में हुए विकास कार्यों का ब्योरा मांगा है। इसी बीच थारू पट्टी गांव के बारे में जानकारी लगी है। पूरनपुर एमओआईसी को गांव के लोगों को जागरूक करने और टीकाकरण कराने के लिए कहा गया है।
डा. सीमा अग्रवाल, सीएमओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।