Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAccused of shooting young man in electoral rivalry in Bilsanda

बिलसंडा में चुनावी रंजिश में युवक को गोली मारने का आरोप

Pilibhit News - चुनावी रंजिश में कल्यानपुर ता. करेली गांव में मारपीट के बाद एक युवक के सीने में कथित तौर पर गोली मार दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 21 May 2021 03:41 AM
share Share
Follow Us on

चुनावी रंजिश में कल्यानपुर ता. करेली गांव में मारपीट के बाद एक युवक के सीने में कथित तौर पर गोली मार दी गई। घायल युवक को रात में ही बिलसंडा सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर ता. करेली में इकरार खां के 22 वर्षीय पुत्र चांदबाबू को बुधवार रात घायल अवस्था में बिलसंडा सीएचसी में परिजन लेकर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस और डाक्टरों को बताया कि चुनावी रंजिश में गांव के कुछ लोगों ने उनके घर पर चढ़ाई कर हमला कर दिया। मारपीट व फायरिंग की। इसमें एक गोली कथित रूप से चांदबाबू के लगने की बात कही। सीने में घाव के बाद करेली चौकी पुलिस ने भी फौरी तौर पर एक्शन लेते हुये रात को गांव में दबिश दी। जिन आरोपियों के नाम बताये वे नहीं मिले। बिलसंडा में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने घायल को एक्सरे और इलाज के लिये रेफर कर दिया। परिजन घायल को लेकर शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचे, वहां उसका उपचार शुरू किया गया। खबर लिखने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई।

------

वर्जन

गोली लगने की बात स्पष्ट सामने नहीं आ रही। आरोप लगाये जा रहे हैं, एक्सरे के बाद ही स्थिति साफ होगी। पुलिस जांच कर रही है। परिजन जो तहरीर देंगे उस के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।

सुनील शर्मा, प्रभारी इंस्पेक्टर बिलसंडा

--------

वर्जन

रात को जब घायल को सीएचसी लाये तो सीने पर लगे घाव को देख स्पष्ट रूप से गनशाट कहना मुश्किल है। एक्सरे रेफर किया गया है। उसी में स्थिति साफ होगी।

डा. श्रीराम वर्मा अधीक्षक सीएचसी बिलसंडा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें