Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीत822 New Aadhaar Service Centers to Address Registration Issues in Uttar Pradesh

प्रदेश में 822 नए आधार सेवा केन्द्र खोले जाएंगे

प्रदेश में आधारकार्ड बनाने में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए 822 नए आधार सेवा केन्द्र खोले जाएंगे। विकास खंडों में केन्द्र स्थापित करने के लिए जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। हर जिले में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 6 Sep 2024 05:44 PM
share Share

प्रदेश भर में आधारकार्ड बनने को लेकर आ रही दिक्कतों के मद्देनजर 822 नए आधार सेवा केन्द्र खोले जाएंगें। हर जिले के विकास खण्ड में इनको खोलने के आदेश दिए गये हैं। शासन के विशेष सचिव अमित सिंह बंसल ने 2 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इस आशय का पत्र भेजा है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के उप निदेशक के पत्र का हवाला दिया। जिसमें रजिस्ट्रार सीएससी व ई गवर्नमेंट के द्वारा आधार सेवा केंद्रों के संचालन की योजना है। हर जिले में एक कार्मिक को सेवा केन्द्रों के संचालन व देखरेख के लिये नामित किया गया है। विकास खंड व तहसीलों में लगने वाले सेवा केंद्रों के स्थलों का गठित टीम सत्यापन करेगी।

पीलीभीत में सभी विकास खंड में सेवा केन्द्र खोलने के लिये जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने खंड विकास अधिकारियों को पत्र भेजा है। जिसके बाद आधार सेवा केन्द्र के संचालन के लिये जनपद स्तर पर गठित कार्मिक ने सेवा प्रदाता प्रतिनिधियों के साथ विकास खण्डों में पहुंचकर सेंटर संचालन के लिये स्थान देखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें