Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit News68 poles of power broken by divine disaster in Puranpur

पूरनपुर में दैवीय आपदा से टूटे बिजली के 68 पोल

Pilibhit News - गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने को की गई वैकल्पिक व्यवस्था मई माह में दैवीय आपदा से बिजली निगम को खासा नुकसान हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 23 May 2021 03:24 AM
share Share
Follow Us on

गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने को की गई वैकल्पिक व्यवस्था

दैवीय आपदा से हुए नुकसान का सत्यापन कराने को भेजा गया पत्र

पूरनपुर। संवाददाता

मई माह में दैवीय आपदा से बिजली निगम को खासा नुकसान हुआ है। पूरनपुर डिवीजन में दैवीय आपदा से करीब 68 बिजली के पोल टूट गए। हालांकि, आपूर्ति सुचारू रखने के प्रयास किए गए। एक्सईएन ने दैवीय आपदा से हुए नुकसान का सत्यापन कराए जाने को अफसरों को पत्र भेजा है।

सप्ताह भर में चार बार आई तेज आंधी से पूरनपुर डिवीजन क्षेत्र की बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। पोल धराशायी हो गए। इससे कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि, विभागीय कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त लाइनों को सही कर गांवों में बिजली सुचारू की। पोल टूटने पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई। एक्सईएन अरविंद कुमार ने बताया कि शेरपुरकलां, घुंघचाई, हरीपुर, पूरनपुर देहात, कुर्रैयाकलां, पूरनपुर टाउन में 40 और माधोटांडा वितरण उपखंड के रमनगरा, कलीनगर, माधोटांडा, गजरौला, शाहगढ़ में 28 बिजली के पोल टूट गए। दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त पोल और लाइनों के सत्यापन के संबंध में जिला अधिकारी को पत्र भेजा गया है। एस्टीमेट पास होने के बाद नए पोल आने पर लगवा दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें