Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit News669 Underprivileged Children Gain Admission to Convent Schools Through RTE Lottery

669 बच्चों को स्कूल आवंटित किये गए

Pilibhit News - बेसिक शिक्षा विभाग की पहल से 669 असहाय बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में प्रवेश मिला है। पहले चरण में 1401 बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया, जिनमें से 1027 सही पाए गए। 374 फॉर्म निरस्त हुए। जिला बेसिक शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 29 Dec 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की पहल पर असहाय बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में प्रवेश करने की प्रक्रिया पहले चरण की पूरी कर ली गई है। पहले चरण की प्रक्रिया में 669 असहाय बच्चों को कॉन्वेंट स्कूलों में प्रवेश मिलेगा। आरटीई के तहत शासन की गाइडलाइन के अनुसार गरीब बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए आवेदन मांगे गए थे। 1401 बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे, जिसकी लॉटरी निकाली गई जिसमें 1027 आवेदन ठीक पाए गए। 374 बच्चों के फॉर्म निरस्त हो गए। 669 बच्चों को स्कूल आवंटित कर दिए गए। ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से जिन बच्चों को स्कूल आवंटित हुए। उन बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। 358 लोगों को स्कूल आवंटित नहीं हो पाए। इसके पीछे वजह यह रही कि उस वार्ड के आवेदक रहने वाले नहीं हैं। जिस वार्ड के स्कूल को ऑनलाइन आवेदन में लॉक किया है। गरीब असहाय बच्चों को आरटीई योजना का लाभ मिले इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए थे। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रचार प्रचार के लिए कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन, जिले के सभी विकास खंडों कार्यालय, ब्लॉक संसाधन केंद्रों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय,न्याय पंचायत स्तर पर और फ्लेक्सी, होर्डिंग भी लगाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें