राज्य सम्मेलन में आगरा जाएंगे शिक्षक संघ के पदाधिकारी
Pilibhit News - पीलीभीत, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का तीन दिवसीय 57वां राज्य सम्मेलन आगरा में सात जनवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें जनपद इका
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का तीन दिवसीय 57वां राज्य सम्मेलन आगरा में सात जनवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें जनपद इकाई के पदाधिकारियों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिभाग करने के लिए जाएंगे। राज्य सम्मेलन मुफीद ए आम इंटर कालेज मोतीलाल नेहरू रोड आगरा में होगा,जिसमें मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी, शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेंद्र देव उपस्थित रहेंगे। शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि राज्य सम्मेलन में जनपद इकाई के पदाधिकारी शामिल होने के लिए जाएंगे। इस संबंध में जल्द ही बैठक करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।