Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीत57/5000 peeleebheet mailaanee ke beech braadagej par van vibhaag ne jataee aapatti Did you mean: पीलीभीत मैलानी के बीच ब्रॉडगेज पर वन विभाग ने जताई आपत्ति Forest department expresses objection to broad gauge between Pilibhit Malani

पीलीभीत मैलानी के बीच ब्राडगेज पर वन विभाग ने जताई आपत्ति

पीलीभीत टाइगर रिजर्व मे वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने बड़ फैसला लिया है। वन संरक्षक ने पीलीभीत से मैलानी के बीच बड़ी लाइन को जंगल से अलग हटकर लाइन डालने का प्रस्ताव दिल्ली भेजा है। इसके...

हिन्दुस्तान टीम पीलीभीतSat, 2 Dec 2017 02:10 AM
share Share

पीलीभीत टाइगर रिजर्व मे वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने बड़ फैसला लिया है। वन संरक्षक ने पीलीभीत से मैलानी के बीच बड़ी लाइन को जंगल से अलग हटकर लाइन डालने का प्रस्ताव दिल्ली भेजा है। इसके अलावा माला में गेस्ट हाउस बनाकर छोटी लाइन से कर्मी और सैलानियों को कर्तनिया घाट तक घूमाने की बात कही जा रही है।

इस समय पीलीभीत से मैलानी के बीच बड़ी लाइन को लेकर काम चल रहा है। यह लाइन पीलीभीत टाइगर रिजर्व से होकर गुजरती है। जंगल होने के कारण वन्यजीव लाइन पर आ जाते हैं और ट्रेन की चपेट मे आकर मौत हो जाती है। बड़ी लाइन होने से वन्यजीवों की मौत अधिक होने की आशंका जताते हुए वनाधिकारियों ने बड़ी लाइन को लेकर आपत्ति की है। वन संरक्षक वीके सिंह ने इसको लेकर दिल्ली के रेल अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है। कहा गया है कि जंगल एरिया से लाइन अलग डाली जाए। इसके अलावा कहा गया है कि छोटी लाइन पड़ी रहे, इससे वन कर्मी और सैलानी को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नाम से विभाग अपनी ट्रेन चलाकर पीलीभीत के अलावा दुधवा और कर्तनिया घाट को घुमाया जाएगा। वन संरक्षक ने बताया कि इसका प्रस्ताव भेजा गया है और माला में गेस्ट हाउस बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें