रिश्तेदारी में प्रेमिका से मिलने गया अधेड़ पहुंचा हवालात, चालान
Pilibhit News - कलीनगर तहसील के एक गांव में 50 वर्षीय ग्रामीण का 22 वर्षीय युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती अपने बहनोई के घर आई थी, जहाँ अधेड़ व्यक्ति रात में मिलने पहुंचा। युवती के बहनोई ने उन दोनों को देख...
कलीनगर तहसील क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले 50 वर्ष के ग्रामीण का गांव की एक 22 साल की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिन पहले युवती पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रह रहे अपने बहनोई के घर आई हुई थी। फोन से बात होने के बाद आशिक मिजाज अधेड़ बेटी की उम्र की प्रेमिका से मिलने रात में गांव पहुंच गया। बंद कमरे में दोनों प्यार की पींगे बढ़ाने लगे। आहट पर युवती का बहनोई जाग गया। अंजान व्यक्ति की बाहों में साली को देख वह हैरान रह गया। शोर मचाने पर परिवार के लोग भी जाग गए। तभी मौके से भाग रहे अधेड़ की परिजनों ने पकड़कर जमकर धुनाई लगा दी। घटना को लेकर अन्य लोगों के भी नींद टूट गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली लाई। रात भर हवालात में बंद रहने के बाद गुरुवार को उसका शांति मांग में चालान कर दिया गया। गुरुवार को आरोपी के परिवार के लोग भी कोतवाली पहुंच गए। तहसील में जमानत के दौरान बेटे ने आशिक मिजाज पिता को भी जमकर खरी- खोटी सुनाई। मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनो अलग विरादरी के हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।