Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीत50/5000 15 se rel yaatriyon ka sahaara banengee rodavej kee basen क्या आप का मतलब यह था: 15 से रेल यात्रियों का सहारा बनेगी रोडवेज की बसें Roadways buses to be used for rail passengers from 15th

15 से रेल यात्रियों का सहारा बनेंगी रोडवेज की बसें

ब्राडगेज के लिए पीलीभीत-मैलानी रेल खंड पर 15 नवंबर से छोटी लाइन की ट्रेनों का संचालन बंद हो जाएगा। इसके बाद इस रूट के रेल यात्रियों को रोडवेज की बसों से सफर करना होगा। रोडवेज ने भी इसके लिए कमर कस ली...

हिन्दुस्तान टीम पीलीभीतThu, 9 Nov 2017 11:16 PM
share Share

ब्राडगेज के लिए पीलीभीत-मैलानी रेल खंड पर 15 नवंबर से छोटी लाइन की ट्रेनों का संचालन बंद हो जाएगा। इसके बाद इस रूट के रेल यात्रियों को रोडवेज की बसों से सफर करना होगा। रोडवेज ने भी इसके लिए कमर कस ली है। पीलीभीत डिपो 15 से इस रूट पर अपनी 20 बसों का संचालन करने की तैयारी में जुटा है। बसों का संचालन ट्रेन के टाइम टेबल के अनुसार ही होगा।

भोजीपुरा से पीलीभीत तक बड़ी लाइन का काम पूरा होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। पीलीभीत से टनकपुर तक भी बड़ी लाइन का काम पूरा हो चुका है और अब इस रूट पर संचालन की तैयारी है। पीलीभीत से लखनऊ तक ब्राडगेज के लिए अब पीलीभीत से मैलानी तक चल रही छोटी लाइन की ट्रेनों का संचालन भी बंद किया जा रहा है। इस रूट पर रेलवे 15 से ब्लाक लेगा। इस रूट पर 14 नवंबर की रात नौ बजे चलने वाली ट्रेन अंतिम होगी। इसके बाद 15 से रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा है। जिला प्रशासन ने रोडवेज को इस रूट पर बसों के संचालन को कहा है। इस पर रोडवेज ने रेलवे स्टेशन के अधिकारियों से संपर्क कर ट्रेनों के आने-जाने की सूचना और यात्रियों की संख्या में जानकारी मांगी। जानकारी मिलने पर पीलीभीत डिपो इस रूट पर बसों के संचालन को अपना रूट चार्ट भी तैयार कर लिया है। इस बारे में गुरुवार को एआरएम सुनील कुमार नागर ने बताया कि वह ट्रेनों के संचालन के अनुसार ही पीलीभीत और पूरनपुर से बसें चलाएंगे। पहले बसें ट्रायल में चलाई जाएंगी। इसके बाद सवारियों की संख्या और उनकी जरूरत के अनुसार बसों के टाइम टेबल में बदलाव किया जाएगा। पीलीभीत से पूरनुपर,मैलानी और लखीमपुर के लिए बसें चलाई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें