Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit News45/5000 pooranapur mein tendua ne kutte ko banaaya nivaala क्या आप का मतलब यह था: पूरनपुर में तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला The leopard created a dog in Puranpur

पूरनपुर में तेंदुआ ने कुत्ते को बनाया निवाला

Pilibhit News - कई दिनों से खेत और आबादी की तरफ चहलकदमी कर रहे तेंदुआ ने खेत की रखवाली करते समय ग्रामीण के सामने ही कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। तेंदुए के अचानक हमला करने से ग्रामीण की घिग्घी बंध गई। तेंदुआ होने...

हिन्दुस्तान टीम पीलीभीतMon, 11 Dec 2017 06:50 PM
share Share
Follow Us on

कई दिनों से खेत और आबादी की तरफ चहलकदमी कर रहे तेंदुआ ने खेत की रखवाली करते समय ग्रामीण के सामने ही कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। तेंदुए के अचानक हमला करने से ग्रामीण की घिग्घी बंध गई। तेंदुआ होने की सूचना पर दर्जनों लोग खेत की तरफ दौड़ पड़े लेकिन वह गन्ने में छिपा रहा।

क्षेत्र के गांव ग्रंट नंबर दो बिशनपुर के लालाराम का खेत जंगल के पास है। सोमवार को ग्रामीण गेहूं की रखवाली कर रहा था। ग्रामीण के साथ उसका कुत्ता भी था। ग्रामीण के दूसरे खेत की तरफ जाते ही तेंदुआ जंगल से बाहर आया और कुत्ते को निवाला बना लिया। ग्रामीण के शोर करने पर तेंदुआ कुत्ते को खींचकर गन्ने में ले गया। गांव में लालाराम पर हमला होने की सूचना से हड़कंप मच गया, जिससे सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। वन विभाग टीम ने तेंदुए की मौजूदगी बताते हुए गांववालों को अलर्ट रहने को कहा है। तेंदुआ आबादी और खेतों की तरफ लगातार देखा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। डर से ग्रामीण खेत पर भी जाने से कतराने लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें