Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit News44 Corona infected including Barkheda MLA

बरखेड़ा विधायक सहित 44 कोरोना संक्रमित

Pilibhit News - विधायक के संक्रमित आने के बाद कई अफसरों में भी बेचैनी बुधवार को आरटीपीसीआर की जांच में आई 44 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट से राहत तो कही बेचैनी महसूस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 20 May 2021 04:01 AM
share Share
Follow Us on

बुधवार को आरटीपीसीआर की जांच में आई 44 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट से राहत तो कहीं बेचैनी महसूस की गई। राहत इस बात की रही कि संक्रमण अब धीरे-धीरे अपने अवसान पर है। तो वहीं बेचैनी इसलिए कि मंगलवार को गांधी स्टेडियम में बरखेडा विधायक एक सादे समारोह में लोगों के बीच सक्रिय दिखे थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुछ प्रशासनिक व माननीयों तक में हड़कंप सा है। इधर, जांच रिपोर्ट में संक्रमित आने वालों को होम आइसोलेट किया गया है।

बुधवार को भी जिले में संक्रमितों के लिहाज से अच्छी खबर यह रही कि आंकड़ा 50 पार नहीं हो सका। आरटीपीसीआर की जारी हुई रिपोर्ट में बरखेड़ा विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खलबली मच गई। कोविड नियमों के अंतर्गत बीते दिवस मंगलवार को वे गांधी स्टेडियम में सांसद द्वारा कंसंट्रेटर जिला प्रशासन को सुपुर्द किए जाने के अवसर पर मौजूद रहे थे। इस दौरान जिले की आला प्रशासनिक मशीनरी के साथ ही माननीय भी सामाजिक दूरी का नियम पालन करते हुए मौजूद रहे थे। इनके अलावा आरटीपीसीआर रिपोर्ट में बरखेड़ा से 13, शहर से 12, बिलसंडा से दो, ललौरीखेड़ा से तीन, मरौरी से तीन, पूरनपुर से चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डा. सीमा अग्रवाल ने बताया कि संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कराया जा रहा है।

---------

मेरी एंटीजन जांच निगेटिव आई है और आरटीपीसीआर रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं शारीरिक रूप से स्वस्थ हूं। - किशन लाल राजपूत, विधायक बरखेड़ा।

---------

जांच न कराने पर लौटी टीम

गजरौला। कस्बा में बुधवार को न्यूरिया सीएचसी की टीम ने कैंप लगाकर लोगों की आरटीपीसीआर की जांच की। इसके साथ ही लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। अस्पताल के एलटी ने कहा कि वह संक्रमित हुए थे और मधुमेह से ग्रसित है। दोनों डोज लेने से वह सुरक्षित हैं। सभी को सुरक्षा के लिए टीका लगवाना चाहिए। इधर काफी देर तक किसी के जांच न कराने पर टीम वापस लौट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें