Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीत38 infected including health worker 39 s son woman dead

हेल्थ वर्कर के बेटे सहित 38 संक्रमित, महिला की मौत

अमरिया में सामने आए हैं सबसे अधिक दस मरीज शुक्रववार को जिले में संक्रमितों की संख्या में फिर से गिरावट आ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 22 May 2021 03:41 AM
share Share

शुक्रवार को जिले में संक्रमितों की संख्या में फिर से गिरावट आ गई। पूरे जिले से मात्र 38 नए मरीज ही आ सके। रिपोर्ट में सीएमओ कार्यालय के एक संक्रमित कर्मी के दस साल के बेटे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ कार्यालय को नगर पालिका ने कंटेनमेंट जोन बनाया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को होमआइसोलेट कर दवा की किट दी है।

शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों का आकड़ा पचास के अंदर ही रहा और संख्या मात्र 38 रही। शहर में सीएमओ कार्यालय के पूर्व संक्रमित एक कर्मी के बेटे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा अन्य मोहल्लों से नौ मरीज सामने आए है। अमरिया में दस, बिलसंडा में सात, बरखेड़ा और मरौरी से एक-एक, बीसलपुर से तीन के अलावा सात अन्य ब्लाकों के मरीज आए हैं। शहर के एक मरीज को एलटू भेजा गया जबकि अन्य को होम आइसोलेट किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें