पहुंची 148 शिकायतें, मौके पर निस्तारण 21 का
संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ी। शिकायत पर डीएम पुलकित खरे ने संबंधित अधिकारी को तुरंत उसके निस्तारण के आदेश दिए। सर्वाधिक 148...
पूरनपुर। हिन्दुस्तान संवाद
संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ी। शिकायत पर डीएम पुलकित खरे ने संबंधित अधिकारी को तुरंत उसके निस्तारण के आदेश दिए। सर्वाधिक 148 शिकायतें पहुंचीं, इसमें 21 का मौके पर निस्तारण करा दिया।
समाधान दिवस में डीएम पुलकित खरे के आने की जानकारी लगी तो काफी शिकायतकर्ता अपनी समस्या लेकर पहुंचे। सभागार के बाहर लाइन लाइन लग गई। एक-एक फरियादी को डीएम से मिलने की अनुमति दी गई। अधिवक्ता असलम खान ने दिए शिकायती पत्र में कहा कि कोतवाली से 50 मीटर दूर जिला पंचायत की करोड़ों की संपत्ति पड़ी है। जिला पंचायत की जमीन पर कब्जा कर कई दुकानें और घर बना लिया गया है। इन दुकानों से अवैध रूप से किराया भी वसूला जा रहा है।
अधिवक्ता ने जिला पंचायत की जगह पर बनी दुकानों का लाभ रुकवाने और अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की। लाइनपार साहूकारा के कई लोगों ने ग्राम प्रधान पर हठधर्मिता का आरोप लगाया। कहा कि पानी की टंकी के सामने गंदगी बनी रहती है। कई बार शिकायत की, पर सड़क नहीं बनाई। बादशाह वर्मा के घर से उमाशंकर शुक्ला के घर तक 60 मीटर सड़क बनवाने की मांग की। सहकारी चीनी मिल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने की शिकायत में कहा कि भविष्य निधि ग्रेच्युटी और वेतन आदि का मिल पर अवशेष बकाया है। भुगतान न मिलने से वह आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। इससे परिवार का भरण पोषण भी प्रभावित हो रहा है। बस यूनियन के अध्यक्ष लियाकत उर्फ भूरे भाई ने शारदा नदी पर पैंटून पुल बनवाने की मांग की।
--------
बीसलपुर में सीओ ने सुनी शिकायतें
फोटो : 21 फरियादियों की शिकायतें सुनते अफसर।
बीसलपुर। तहसील सभागार में सीओ लल्लन सिंह, तहसीलदार आशुतोष कुमार ने शिकायतें सुनीं। अधिकांश शिकायतें पूर्ति विभाग से संबंधित रहीं, जिसको पूर्ति निरीक्षक का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सीओ ने अपराध संबंधी शिकायतों को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को निस्तारण के लिए कहा। मंगलवार को अधिकांश अधिकारी बिना मास्क के बैठे देखे। हैरत की बात यह है कि एक जिम्मेदार अधिकारी भी मास्क नहीं लगाई थे।
सदर तहसील में 35 में 13 का निस्तारण
पीलीभीत। सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम न्यायिक देवेंद्र प्रताप मिश्रा ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इसमें कुल 35 फरियादियों ने अपनी समस्याए दर्ज कराई। इसमें एडीएम ने 13 का मौके पर ही निस्तारित कर दिया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अफसरों को दिए।
दो शिकायतें निपटा पाए एडीएम
अमरिया। एडीएम अतुल सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का अयोजन किया गया है। इसमें सात शिकायतें पहुंचीं, जिसमें दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को निस्तारित करने के लिए संबंधित अफसरों को दिए। इस दौरान एसडीएम अविनाश चंद्र मौर्या, तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कलीनगर में एक भी शिकायत निस्तारित नहीं
कलीनगर। एसडीएम रामस्वरुप की अध्यक्षता में कलीनगर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक कुल सात शिकायतें आई, इसमें एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर तहसीलदार राकेश मौर्या आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।