बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बनेंगे 13 रजिस्टर
उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में 13 रजिस्टर बनाए जाएंगे, जिस पर रोजाना के कामकाज को लिखा जाएगा। इस संबंध में समग्र शिक्षा के राज्य...
पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद
उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में 13 रजिस्टर बनाए जाएंगे, जिस पर रोजाना के कामकाज को लिखा जाएगा। इस संबंध में समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक ने बीएसए को आदेश जारी कर दिए हैं।
जनपद के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पौने दो लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। इन बच्चों को पाठ्य पुस्तकें, एमडीएम, ड्रेस समेत कई चीजों का नि:शुल्क लाभ दिया जा रहा है। समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को आदेश जारी कर परिषदीय स्कूलों में 13 प्रकार के रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में शिक्षक डायरी, कार्मिक उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका, विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका, एमडीएम पंजिका, नि:शुल्क सामग्री वितरण पंजिका, आय-व्यय एवं चेक इश्यू पंजिका, बैठक पंजिका, निरीक्षण पंजिका, पत्र व्यवहार पंजिका, बाल गणना पंजिका, पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका शामिल हैं। ये नए रजिस्टर शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रयोग में लाए जाएंगे। इन रजिस्टरों पर प्रत्येक दिन की गतिविधियां दर्ज की जाएगी। बीएसए चंद्रकेश सिंह ने बताया कि एसपीडी का आदेश प्राप्त हो गया है। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। सभी स्कूलों में रजिस्टर बनाए जाएंगे।
इंसेट---
रजिस्टर की डिजाइजन की गई निर्धारित
समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक ने परिषदीय स्कूलों में बनाए जाने वाले रजिस्टरों की डिजाइन भी निर्धारित की गई है। रजिस्टर पर बच्चों की फोटो प्रदर्शित किया गया है। प्रत्येक रजिस्टर का मुख पृष्ठ अलग-अलग रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।