Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit News12th Inter-District Police Archery Competition Held at Gandhi Stadium

तीरंदाजी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पीलीभीत विजेता

Pilibhit News - गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को 12वीं अंतरजनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आठ जिलों की टीमों ने भाग लिया। एएसपी विक्रम दहिया ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। महिला वर्ग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 28 Feb 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
तीरंदाजी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पीलीभीत विजेता

शहर के गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को पुलिस विभाग की ओर से 12 वीं अंतरजनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जोन के आठ जिलों की टीमों ने भाग लिया। एएसपी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। 12 वीं अंतरजनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में पुरूष और महिला दोनों टीमों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को एएसपी विक्रम दहिया ने गांधी स्टेडियम पहुंचकर आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में बरेली जोन के 9 जिलों की टीमों को भाग लेना था। पर बिजनौर की टीम नहीं आ सकी। इस कारण आठ जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को हुए महिला वर्ग की 25 मीटर प्रतियोगिता में पीलीभीत की टीम विजय रही। 25 मीटर के पुरुष वर्ग में हुई फाइनल प्रतियोगिता में शाहजहांपुर की टीम विजेता रही जबकि पीलीभीत की टीम उपविजेता रही। इसके अलावा पुरुष वर्ग के 50 मीटर की हुई प्रतियोगिता में पीलीभीत और शाहजहांपुर की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच शनिवार को होगा। फाइनल मैच के साथ ही प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा। इस दौरान सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार राघव समेत पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें