Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Phulpur By Election: BSP changed its candidate, now his name has been replaced by Shivbaran

Phulpur By Election: फूलपुर में दाखिले के ऐन पहले बसपा ने बदला प्रत्याशी, शिवबरन की जगह अब इनका नाम

Phulpur By Election: बसपा सुप्रीमो मायावती ने फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के ठीक पहले प्रत्याशी शिवबरन पासी का टिकट काट दिया है। फूलपुर से शिववरन पासी के स्थान पर जितेंद्र ठाकुर को अब टिकट दिया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 01:00 PM
share Share

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के ठीक पहले प्रत्याशी शिवबरन पासी का टिकट काट दिया है। फूलपुर से शिववरन पासी के स्थान पर जितेंद्र ठाकुर को अब टिकट दिया है। वहीं बसपा ने विधानसभा उपचुनाव में जातीय समीकरण के हिसाब से उम्मीदवारों पर दांव लगाने की रणनीति बनाई है। जातिगत समीकरण के आधार पर ही उम्मीदवारों के नामों का पैनल मांगा गया। अधिकतर सीटों पर बसपा ने विधानसभा प्रभारियों की घोषणा कर रखी है। बसपा इन्हें ही आगे चलकर उम्मीदवार बनाती है।

19 अगस्त को बसपा ने शिवबरन पासी के नाम की घोषणा की थी। इसके बाद शिवबरन दो माह से क्षेत्र में प्रचार में जुटे थे। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन शुक्रवार को उन्होंने नामांकन पत्र भी खरीद लिया, लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने उनका टिकट ही काट दिया। बसपा जिलाध्यक्ष पंकज गौतम ने बताया कि शिवबरन के टिकट कटने की जानकारी तो है, लेकिन नए प्रत्याशी के नाम की घोषणा की अधिकारिक जानकारी नहीं है।

सपा प्रत्याशी सहित 11 लोगों ने नामांकन पत्र लिया

फूलपुर उपचुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी सहित 11 लोगों ने नामांकन पत्र लिया। शनिवार को दूसरे दिन भी कोई पर्चा दाखिल नहीं हुआ। ऐसे में सोमवार से पर्चा दाखिल होने की उम्मीद है। शनिवार को दूसरे दिन डीएम कोर्ट में फूलपुर के एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी दिग्विजय सिंह, तहसीलदार व सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल पाठक के सामने प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए। सपा प्रत्याशी ने सभी चार सेट में नामांकन पत्र लिया। स्वतंत्र जनता पार्टी से रामसागर ने पर्चा लिया। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चंद्रशेखर, जितेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार, कमलेश कुमार, रीता विश्वकर्ता, भूपेंद्र प्रताप सिंह, उषा, कमलेश कुमार सिंह, भानू प्रताप सिंह ने पर्चा लिया। दो दिनों में अब तक 27 लोग नामांकन पत्र खरीद चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें