Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़people stunned to see burning dead body in school there was an early morning commotion in village of basti

स्‍कूल में जलती हुई लाश देखकर दंग रह गए लोग, बस्‍ती के गांव में सुबह-सुबह हड़कंप

  • स्‍कूल में जलते शव को गांववालों ने गुरुवार की सुबह आठ के बजे के करीब देखा। जल रहे शव का केवल बीच का भाग ही बचा हुआ है। पास में विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जामवंत शर्मा का चप्पल मिला है। उनके गले में चाभी का गुच्छा रहता था, जो मौके पर है और चप्पल भी उन्हीं का है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, बस्‍तीThu, 9 Jan 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on

Dead Body in Basti: यूपी के बस्‍ती के एक गांव में स्‍कूल में जलती लाश देखकर लोग दंग रह गए। गांव में सुबह-सुबह हड़कंप मच गया। बस्‍ती के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के धौरहरा गांव में एक बंद पड़े स्‍कूल के कैंपस में यह लाश मिली है। लाश के पास पटरा-बल्ली की लकड़ी भी रखा मिला। स्‍कूल में जलते शव को गांववालों ने गुरुवार की सुबह आठ के बजे के करीब देखा। जल रहे शव का केवल मध्य भाग ही बचा हुआ है। पास में विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जामवंत शर्मा का चप्पल मिला। बेटी और पत्नी का दावा है कि यह शव उनके परिजन का है। उनके गले में चाभी का गुच्छा रहता था, जो मौके पर है और चप्पल भी उन्हीं का है।

जलता हुआ शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर सीओ सदर सत्येन्द्र भूषण, एसओ वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी, एसओ रुधौली विजय कुमार दूबे, चौकी प्रभारी मनौरी, चौकी प्रभारी विशुनपुरवा, फोरंसिक टीम पहुंची हुई है। पुलिस तथ्यों के आधार पर साक्ष्य जुटा रही है। मामले की जांच पड़ताल जारी है। शव की शिनाख्‍त अभी तक नहीं हो सकी है।

क्‍या बोली पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच होने तक यह कहना मुश्किल है कि शव किसका है। यह जांच बाद ही शव की शिनाख्त होगी। अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि शव किसका है।

10 साल पहले लगा था डॉक्‍टर की हत्‍या का आरोप

पुलिस ने यह भी बताया कि जामवंत शर्मा पर करीब 10 वर्ष पहले एक डॉक्टर की हत्या का आरोप था, जिसमें उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और वह जेल भी गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें