Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PCS pre exam to be held October postponed exam may be held on 7th and 8th December

अक्टूबर में होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा स्थगित, दिसंबर में इस तारीख हो सकते हैं एग्जाम

  • मानक के अनुरूप परीक्षा केंद्र नहीं मिलने के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 27 अक्तूबर को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 स्थगित कर दी है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाताWed, 16 Oct 2024 07:39 PM
share Share

मानक के अनुरूप परीक्षा केंद्र नहीं मिलने के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 27 अक्तूबर को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा सात और आठ दिसंबर को संभावित है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 18 अक्तूबर को वीडियो क्रान्फ्रेसिंग के माध्यम से होने वाली समीक्षा बैठक में सात और आठ दिसंबर को परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण पर चर्चा होगी। वैसे तिथियों को लेकर आयोग ने अपना रुख साफ नहीं किया है।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय ने सूचित किया है कि 19 जून 2024 के शासनादेश में प्राविधानित व्यवस्था के आलोक में आयोग के तीन जून के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 27 अक्तूबर को आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 स्थगित की जाती है। अब उक्त परीक्षा दिसम्बर माह के मध्य तक आयोजित किया जाना संभावित है। जिलों से मानक के अनुरूप परीक्षा केंद्र प्राप्त होने पर परीक्षा के आयोजन की तिथि व कार्यक्रम के संबंध में अभ्यर्थियों को शीघ्र ही विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से सूचित किया जाएगा। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के तहत 220 पदों के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

विरोध के बावजूद दो दिन होगी परीक्षा

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने के विरोध में प्रतियोगी छात्र ने मोर्चा खोल दिया है। इसके बावजूद अफसरों को दो दिन परीक्षा कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं सूझ रहा है। अभ्यर्थियों का तर्क है कि एक दिन से अधिक परीक्षा अवधि खिंचती है तो नॉर्मलाइजेशन करना पड़ेगा जो उनके हित में नहीं है। छात्रों का आरोप है कि पूर्व में स्केलिंग के नाम पर जो खेल होता था वहीं फिर से नॉर्मलाइजेशन की आड़ में शुरू हो जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें