Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PCS and ROARO pre exam will be held in two days know exam date

UPPSC: दो दिन में ही होगी पीसीएस और आरओ/एआरओ प्री परीक्षा, जानें एग्जाम की तारीख

  • प्रतियोगी छात्रों के नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 प्रारंभिक परीक्षा और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में ही कराने का निर्णय लिया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाताTue, 5 Nov 2024 08:53 PM
share Share

प्रतियोगी छात्रों के नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 प्रारंभिक परीक्षा और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में ही कराने का निर्णय लिया है। आयोग ने साफ किया है कि दो दिन परीक्षा कराने के कारण होने वाला नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) कंप्यूटर के माध्यम से पूरे पारदर्शी तरीके से होगा।

इसमें छात्रहित से किसी कीमत पर कोई समझौता नहीं होगा। आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पीसीएस प्री सात व आठ दिसंबर, जबकि आरओ/एआरओ 2023 की पुनर्परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को कराई जाएगी। चूंकि आरओ/एआरओ में पहले ही दो पेपर को एक किया जा चुका है, इसलिए इसकी प्रारंभिक परीक्षा तीन पालियों या डेढ़ दिन में ही संपन्न हो जाएगी।

आयोग का कहना है कि परीक्षा केंद्र निर्धारण के संबंध में 19 जून को जारी शासनादेश के अनुसार अभ्यर्थियों की संख्या के सापेक्ष हर संभव प्रयास के बावजूद मानक के अनुसार परीक्षा केंद्रों की संख्या एवं क्षमता उपलब्ध न होने के कारण पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा सात और आठ दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पीसीएस 2024 के लिए आवेदन करने वाले 576154 अभ्यर्थियों की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों सुबह 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 बजे तक कराई जाएगी।

वहीं आरओ/एआरओ 2023 के 1076004 अभ्यर्थियों की पुनर्परीक्षा 22 दिसंबर को नौ से 12 और 2:30 से 5:30, जबकि 23 दिसंबर को नौ से 12 बजे की पाली में कराई जाएगी। गौरतलब है कि 11 फरवरी को पेपर लीक के कारण आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा दोबारा करानी पड़ रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें