लगातार बारिश से शहर से लेकर गांव तक हुआ जलभराव
पडरौना। निज संवाददाता जिले में लगातार हो रही बारिश से शहर से लेकर गांव
पडरौना। निज संवाददाता
जिले में लगातार हो रही बारिश से शहर से लेकर गांव में जल भराव हो गया है। दिनभर रूकरूक कर हुई बरसात से लोगों का जीना दुश्वार हो गया। पडरौना, फाजिलनगर, कप्तानगंज, खड्डा, हाटा, नेबुआ नौरंगिया आदि क्षेत्रों में सडक के उपर से बारिश का पानी बहने लगा। इसके चलते लोगों के कुछ घरों में पानी घुस गया। मौसम वैज्ञानिक शुक्रवार को भी रूक रूक कर बारिश होने का दावा कर रहे हैं।
चक्रवाती तूफान तौकते का असर जिले में देखने को मिल रहा है। बुधवार की देर रात से जिले में लगातार बरसात शुरू हुई, जो गुरूवार को पूरा दिन जारी रही। पूरा दिन बारिश होने से सडकों पर जल जमाव हो गया। इसके चलते नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों में जल निकासी की पोल खुल गई। पडरौना के नौका टोला चुंगी, कठकुइया मोड, बाइपास रोड स्थित अंबे चौक के समीप जल भराव हो गया। इसके अलावा हाटा, फाजिलनगर, खड्डा, नेबुआ नौरंगिया समेत अन्य स्थानों पर सडकों पर पान बहने लगा। खड्डा संवाद के अनुसार मूसलाधार बारिश से खड्डा कस्बे के शास्त्री नगर, शिवाजी नगर क्षेत्र के सोहरौना, सिसवाम निराज, तुर्कहा आदि गावों के मुख्य मार्गों पर जलजमाव हो गया है। इससे लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। वहीं बरसात होने के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दर्जनो लोगों ने कोविड की जांच कराया। टीका लगवाने पहुंचे आधा दर्जन लोग टीकाकरण केन्द्र बन्द होने के चलते उन्हें मायूस लौटना पडा।
कप्तानगंज के फोरलेन हुआ जल जमाव, राम भरोसे जल निकासी व्यवस्था
कप्तानगंज। पडरौना से कप्तानगंज के बीच करोड़ों की लागत से एनएचआई द्वारा बनवाई गई 730 फोरलेन सड़क कप्तानगंज कस्बा में डीसीएफ चौराहा से सुभाष नगर मोहल्ले के बीच मामूली बरसात में भी जलजमाव के कारण दोनों तरफ दर्जनों की संख्या में बसे लोगों और दुकानदारों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पडा है। सड़क के दोनों तरफ आबादी वाली जगहों पर सुभाष नगर से तहसील गेट तक नाली का निर्माण का काम एक वर्ष पूर्व पूरा हुआ है, लेकिन इस नाली से बरसात तथा अन्य पानी नहीं निकलता है। इसका नतीजा है कि मामूली बरसात में ही सड़क पर एक फुट से दो फुट तक पानी लग जाता है। इससे यहां के लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस जाता है। इसके कारण दर्जनों घर अथवा दुकानों के लोगों का सड़क पर निकलना दूभर हो जाता है। इस वर्ष मई के महीने में अप्रत्याशित रूप से बुधवार शाम से निरंतर हो रही भारी बरसात से सड़क पर पानी इस कदर भर गया कि लोग अपने अपने घरों में परेशान रहे। लोगों द्वारा एसडीएम से लगायत एनएचएआई के अधिकारियों से जब इसकी शिकायत की तो आनन फानन में पम्पिंग सेट से पानी निकालने का प्रयास शुरू किया गया। लगातार बारिश से सुभाष नगर मुहल्ला निवासी डॉ. उपेन्द्र सिंह, गोलू मिश्रा, राम प्रताप सिंह, विनोद कुमार गोविंद राव, अरुण कुमार सिंह, पंडित आरके मिश्रा, उपेन्द्र प्रताप राव, राकेश पाण्डेय, डॉ. दीपकुमार तिवारी, गौरीशंकर वर्मा, दिनेश यादव, हरिश्चंद्र सिंह, फेकू कुशवाहा, इंद्रदेव वर्मा, अशोक चौरसिया, अवधेश मद्धेशिया, बैजनाथ मिश्रा आदि का कहना है कि फोरलेन निर्माण से करीब पांच वर्ष पूर्व जो नाली बनी थी उस नाले में पानी का फ्लो सही था तथा पानी सीधे बडे नाले में गिरता था। मूसलाधार बरसात होने पर भी एक छटाक पानी कही भी सड़क पर या घर के बाहर दिखाई नहीं देता था, लेकिन जब से एनएचआई द्वारा लोगों के भारी विरोध के बावजूद पुराना नाला तोड़कर यह नया नाला बनाया गया है, लोगों की समस्या बढ गई है। इस संबंध में एनएचआई गोरखपुर के एई संदीप वर्मा ने बताया कि पुलिया चोक होने के कारण जल जमाव हुआ है। पानी निकालने की व्यवस्था किया जा रहा है।
एसडीएम देशदीपक सिंह ने कहा कि फिलहाल सड़क विभाग से बात करके पम्पिंग सेट लगा कर पानी निकालने की व्यवस्था के लिये विभाग को कहा गया है।
डुमरी गांव के मुख्य सड़क पर गंदा पानी का जलजमाव
हाटा। हाटा के डुमरी सवागीपट्टी की मुख्य सड़क पर मुहल्ले की नाबदान की गंदे व आकाशीय पानी का जल जमाव हो गया है। इसके चलते गांव के अलावा आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बदहाल हो गई है।
देवराजपुर से हेतिमपुर को जोड़ने वाली एक मात्र पिच सड़क सवांगीपट्टी, डुमरी होकर निकलती है। जो सवांगीपट्टी चौराहे से लेकर आगे पांच सौ मीटर तथा डुमरी गांव के बीचों बीच में पांच सौ मीटर लंबी सड़क पानी लगने से टूट गई है। जहां बरसात के मौसम में घरों के गंदे पानी तथा आकाशीय पानी भर जाता है और लोगों कि इधर से निकलना दूभर हो जाता हैं। घरों के नाबदान के पानी निकालने के लिए सड़क के बगल में नाली का निर्माण भी कराया गया है, लेकिन सफाई के अभाव में नाली के गंदे पानी भी उफना कर सड़क पर ही बहता है। बरसात के समय इस सड़क से आने जाने वाले राहगीर तथा स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। इस सड़क से लाली पार, भुजौली, छितौनी, देवराज पुर, पिपरा, लंगड़ी आदि गांव के लोगों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। एकलाख अहमद, शैलेन्द्र सिंह, तिजोरी यादव, सलमान, मुन्ना, गुड्डू सिंह आदि का कहना है कि जल जमाव में राहगीर आये दिन गिर कर चोटिल होते है, लेकिन संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।