कल 80 बूथों पर आठ हजार लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
पडरौना। निज संवाददाता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि...
पडरौना। निज संवाददाता
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि कोविड संक्रमण से वचाव हेतु कोविड जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 17 मई को 80 केंद्रों पर सौ सौ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इस दिन आठ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि कप्तानगंज में 8, दुदही व फाजिलनगर में 7-7, हाटा, कसया, खडडा व कुबेरस्थान में 5-5, मोतीचक, नेबुआ नौरंगिया व पडरौना में 4-4, रामकोला में 7, सुकरौली में 4, तमकुही में 5, तरयासुजान व विशुनपुरा में 5-5 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक में दो सेशन में टीकाकरण होगा। एक कोविशील्ड और दूसरा को वैक्सीन का। उन्होंने केन्द्रवार एएनएम को नामित करते हुए निर्देश दिया है कि टीकाकरण की कार्यवाही शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हर ब्लॉक स्तरीय 2 टीमें होंगी। जिसमें से एक प्रथम और दूसरी द्वितिय नाम से रहेगी। वहां भीड़ न लगे और सुगमता से टीकाकरण हो इस के लिए जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से निर्देशित किया गया है।
अब 82 दिन बाद लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज
डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि अब यदि किसी को कोविशील्ड की प्रथम डोज लगेगी तो उसकी दूसरी डोज 82 दिन बाद लगेगी। जिन व्यक्तियों को कोवैक्सीन लगा है, उन्हें दूसरी डोज 28 दिन में लगेगी। टीकाकरण केंद्रों पर पहले से पंजीकरण कर के जाने पर वहां तत्काल टीकाकरण होगा। जो पहले से पंजीकृत नही है तो वह डायरेक्ट अपना आधार और मोबाइल के साथ केंद्र पर जा के टीकाकरण करा सकते हैं। यह टीकाकरण अभी सिर्फ 45 वर्ष के ऊपर वाले व्यक्तियों के लिए ही है। उससे कम उम्र के लोग अनावश्यक रुप से केंद्र पर न जायें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।