Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पडरौनाThis time 25 lakh voters will form village government

इस बार 25 लाख मतदाता बनाएंगे गांव की सरकार

पडरौना। निज संवाददाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार 25 लाख मतदाता गांव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाFri, 2 April 2021 04:00 AM
share Share

पडरौना। निज संवाददाता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार 25 लाख मतदाता गांव की सरकार बनायेंगे। सबसे अधिक जिले के सदर ब्लॉक में मतदाता है। जिले में 1003 प्रधान, 1517 बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य के 12997 तथा 61 जिला पंचायत सदस्य पदों पर चुनाव कराने के लिये बिगुल बज चुका है। भावी उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिये मतदाताओं के पास दस्तक दे रहे हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान 29 अप्रैल को होगा। दो मई को ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित मतगणना केन्द्र पर पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा। इसके बाद ही स्थिति साफ होगी कि गांव की सरकार कौन चलायेगा।

भावी प्रत्याशी मतदाताओं के दरबार में दे रहे हैं दस्तक

चुनाव नजदीक आता देख प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य पद के् प्रत्याशी मतदाताओं के दरबार में दस्तक देकर लुभावनी वादा कर गांव की सरकार बनने के बाद पूरा करने का भरोसा दिला रहे हैं। मतदाता भी बहुत ही खामोशी से भावी प्रत्याशियों की बात सुन कर अन्य मतदाताओं से चर्चा करते हुए मन पसंद गांव की सरकार बनाने वाले जनप्रतिनिधि के पक्ष में मुहर लगाने पर विचार करना शुरू कर दिये है।

सबसे कम कसया में हैं मतदाता

कसया ब्लॉक क्षेत्र में 66888 मतदाता है। इसी प्रकार से पडरौना में 273577, सेवरही में 215370, हाटा में 108415, मोतीचक में 165114, रामकोला में 195713, कप्तानगंज में 173836, विशुनपुरा में 202257, सुकरौली में 139429, फाजिलनगर 168740, खड्डा 171257, दुदही 232695, नेबुआ नौरंगिया 173891 व तमकुहीराज में 214882 मतदाता हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें