भठही बाबू में 10 लोगों की मौत के खौफ से गांव में पसरा सन्नाटा
अहिरौलीराजा। अयूब खान हाटा के भठही बाबू गांव में कोरोना के खौफ से सन्नाटा...
अहिरौलीराजा। अयूब खान
हाटा के भठही बाबू गांव में कोरोना के खौफ से सन्नाटा पसरा हुआ है। पिछले 20 दिन के अंदर 10 लोगों की बुखार व कोरोना से हुई मौत के खौफ से ग्रामीणों ने खुद को अपने घरों में कैद कर लिया। इनमें तीन लोगों की कोरोना व अन्य की मौत सर्दी, खांसी व बुखार से हुई है। गांव में दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं। इससे गांव के पंचायत भवन, मंदिर व देव स्थान व चौराहा से लेकर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कहीं कहीं भी शोरगुल नहीं सुनाई दे रहा है। खेती करने वाले किसान भी घरों में कैद हैं। गांव में मौतों का सिलसिला जारी है। इससे डरे लोग बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं।
हाटा तहसील क्षेत्र का गांव भठही बाबू दो टोले में विभक्त है। इसमें भठही बाबू व भठही राजा शामिल है। गांव के भठही बाबू टोले के लोगों का बुरा हाल है। इस टोले पर सात लोग मौत के मुंह में समा चुके है। गांव में दो दर्जन से अधिक लोग बीमार है। इन मौतों के बाद ग्रामीणों में कोरोना का डर इस कदर है कि लोग एक-दूसरे से मिलने से तो परहेज कर रहे हैं, घर से बाहर निकलने में भी लोग सौ बार सोच रहे हैं। गांव का दुर्गा व शिव मंदिर, ब्रह्म स्थान, सरकारी स्कूल व पंचायत भवन में जुटने वाले लोग भी अपने घरों में कैद हैं। कोरोना के डर और उसके संक्रमण से बचाव के लिए लोगों ने खुद ही गांव में लॉकडाउन लगा दिया है। जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए लोग बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।