तीसरी लहर से बच्चों के बचाव को सभी सीएचसी पर बनेंगे पीकू वार्ड
कुशीनगर। वरिष्ठ संवाददाता कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां...
कुशीनगर। वरिष्ठ संवाददाता
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले में बच्चों के लिए अलग से आईसीयू बनाने पर काम शुरू हो गया। पहले से जिले में जेई के इलाज को मौजूद पीड्रियाटिक आईसीयू की व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है, जबकि सभी 17 सीएचसी पर पांच-पांच बेड के पीकू बनाने की तैयारी है।
डीएम एस राज लिंगम ने मंगलवार को जिले के नोडल अफसर पनधारी यादव के सामने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों व महिलाओं के बीमारी की चपेट में आने की संभावना जतायी गयी है। कोरोना के इलाज के लिए आईसीयू बनाए गए हैं, उनमें गंभीर रूप से बीमार महिलाओं का इलाज किया जाएगा। बच्चों के लिए तय किया गया है कि जिला अस्पताल व दो सीएचसी पर जेई के इलाज के लिए पीड्रियाटिक आईसीयू का इस्तेमाल किया जाएगा। जिला में पी आईसीयू में दस बेड पर बच्चों को भर्ती करने की व्यवस्था है। इसके अलावा कप्तानगंज व हाटा सीएचसी पर भी पीआईसीयू में तीन तीन बच्चों को भर्ती करने की व्यवस्था है। बचे 15 सीएचसी पर भी पीआईसीयू की व्यवस्था की जा रही है। कोशिश है कि सभी सीएचसी पर पांच-पांच बेड के पीआईसीयू की स्थापना कर दी जाए।
संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इन बेडों पर ऑक्सीजन से संबंधित उपकरण भी कनेक्ट किए जा जाएंगे। इस तरह से मरीजों की संख्या अधिक हुई तो केवल जिला अस्पताल ही लोड नहीं होगा। ग्रामीण सीएचसी पर भी गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा। स्टाफ की व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है। जरूरत के अनुसार और व्यवस्थाएं की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।