Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पडरौनाPeople crowding in Sukrauli 39 s banks social distancing collapsing

सुकरौली के बैंकों में उमड रही लोगों भीड़, टूट रही सोशल डिस्टेंसिंग

सुकरौली। हिन्दुस्तान संवाद सुकरौली स्थित बैंकों पर मंगलवार को कोरोना संक्रमण के बीच पैसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाWed, 19 May 2021 04:21 AM
share Share

सुकरौली। हिन्दुस्तान संवाद

सुकरौली स्थित बैंकों पर मंगलवार को कोरोना संक्रमण के बीच पैसा निकालने के लिए लोगों भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने कोरोना संक्रमण की परवाह किये बगैर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के एक दूसरे सटकर लाइन में खड़ा रहे।

सुकरौली कस्बा के ब्लॉक गेट स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा पर सुबह 10.15 बजे से लोग पैसा निकालने व जमा करने के लिए जुट गये। कुछ पल में लोगों की भारी भीड़ परिसर में इकठ्ठा हो गई। लोग सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार बैंक की सीढ़ी से नीचे तक खड़ा होकर अपना पैसा निकालने के लिए लाइन में घंटों लगे रहे। यही हाल बड़ौदा यूपी बैंक पर रहा। जहां बैंक खुलते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर लोग आपस में सट कर लाइन में खड़ा रहे, जबकि शासन का निर्देश है कि ऐसे जगहों पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाय। वहीं सुकरौली कस्बा में कोविड संक्रमण में हुए लाकडाउन का असर नहीं दिख रहा है। लोगों के बेपरवाह बनने के साथ प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें