Hindi NewsUttar-pradesh NewsPadrauna NewsOne more death from Corona in Kushinagar 102 new infected found

कुशीनगर में कोरोना से एक और मौत, 102 नए संक्रमित मिले

Padrauna News - पडरौना। निज संवाददाता कुशीनगर जिले में कोरोना से बुधवार को एक 36 वर्षीय युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाThu, 22 April 2021 03:33 AM
share Share
Follow Us on

पडरौना। निज संवाददाता

कुशीनगर जिले में कोरोना से बुधवार को एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के धरनीछापर गांव का निवासी है। वहीं, बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में अलग-अलग स्थानों के 102 संक्रमित मरीज मिले हैं। अब जिले में एक्टिव केस आठ सौ के पार हो गई है जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6992 पर है।

सीएमओ कार्यालय के अनुसार कुशीनगर में अब तक चार लाख 30 हजार 141 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। कुल संक्रमित 6992 में से 6107 लोग स्वस्थ हो चुके है जबकि मौजूदा समय में 819 केस एक्टिव हैं। सीएमओ डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने बताया बुधवार को आई 2496 लोगों की जांच रिपोर्ट में 2394 निगेटिव मिले जबकि 102 लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित मिलने वाले मरीजों में विशुनपुरा क्षेत्र के 12, पडरौना के छह, सुकरौली के चार, कुबेरस्थान व तमकुही के नौ-नौ, सेवरही, कसया व खड्डा के आठ-आठ, रामकोला, दुदही, नेबुआ नौरंगिया व कप्तानगंज के एक-एक, फाजिलनगर के 11, हाटा व मोतीचक के तीन-तीन व अन्य जिले से कुशीनगर में आए 17 लोग शामिल हैं।

सखवनिया संवाद के अनुसार कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्रामसभा धरनीछापर में मंगलवार की रात एक युवक की कोरोना से मौत हो गई। युवक पिछले कुछ दिनों से बुखार और सर्दी से पीड़ित था, जिसका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। 36 वर्षीय युवक गोरखपुर के बिछिया कॉलोनी में रहकर प्राइवेट इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। कुछ दिनों पूर्व उसे बुखार और कफ से संबंधित समस्या उत्पन्न हुई। डॉक्टर से इलाज कराने पहुंचा तो डॉक्टर ने दवा के साथ कोविड जांच कराने की सलाह दी। परिजनों ने बताया कि कोरोना जांच कराने के बाद युवक पॉजिटिव मिला। युवक कमरे पर रहकर ही दवा का सेवन कर रहा था। बीते सोमवार को वह गोरखपुर से अपने गांव धरनीछापर आकर खुद को घर में आइसोलेट कर लिया। मंगलवार की रात युवक को सांस लेने में दिक्कत हुई और खून की उल्टी होने लगी। अभी परिजन उसे इलाज कराने ले जाते कि युवक की मौत हो गई।

अपने भी शव छूने को तैयार नहीं थे

धरनीछापर में 36 वर्षीय युवक की मौत के बाद अपनों के भी शव से दूरी बना लेने का वाकया दिखा। ग्रामीण तो दूर अपने भी शव छूने को तैयार नहीं थे। अंतिम संस्कार में हो रही देरी के चलते किसी ने सीएमओ डॉ. नरेंद्र गुप्ता को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद कुबेरस्थान सीएचसी से तीन पीपीई किट उपलब्ध कराया गया। तब जाकर युवक के शव का अंतिम संस्कार हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें