कोरोना से एक और मौत, 80 मिले संक्रमित मरीज
Padrauna News - पडरौना। निज संवाददाता कुशीनगर जिले में शनिवार को कोरोना से एक और व्यक्ति की...
पडरौना। निज संवाददाता
कुशीनगर जिले में शनिवार को कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 80 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1041 है। अब तक पांच लाख 35 हजार 897 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि शनिवार को फाजिलनगर ब्लॉक के भलुही निवासी एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है तो 80 नए मरीज मिले हैं। शनिवार को 3780 लोगों की आई रिपोर्ट में 3700 लोग निगेटिव मिले हैं। नए संक्रमित मरीजों में दुदही ब्लॉक के 1, फाजिलनगर, विशुनपुरा व हाटा के 4-4, कप्तानगंज व कसया के 6-6, खड्डा के 11, पडरौना के 9, मोतीचक व रामकोला के 3-3, सेवरही के 8, सुकरौली के 2, तमकुही के 7 व अन्य जिले से कुशीनगर में आए 12 लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।