एनएचएम संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
पडरौना। निज संवाददाता एनएचएम संघ ने गुरूवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। संघ
पडरौना। निज संवाददाता
एनएचएम संघ ने गुरूवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों ने कोरोना काल में लगातार काम करने के बावजूद विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
डीएम को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उप्र के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों से बिना किसी अवकाश के यहां तक कि रविवार को भी लगातार कोरोना महामारी में काम लिया जा रहा है। कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर रात दिन कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों की आरआर टीम गांव - गांव पहुंच कर एक- एक परिवार के लोगों को कोविड जांच करने व उचित दवा देने के बावजूद सरकार उपेक्षा करने के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसे लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उप्र के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह व प्रदेश महामंत्री डॉ. आईएम के आह्ववान पर कुशीनगर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय के नेतृत्व में जिला संगठन मंत्री राजू यादव, जिला उपाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन मिश्र सहित तीन सदस्यीय टीम डीएम से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने कोविड ड्यूटी करने वाले सभी एनएचएम कर्मियों को प्रोत्साहन राशि 25% बढाकर देने, समान कार्य समान वेतन देने, गृह जनपद स्थानांतरण इत्यादि प्रमुख मांगों को पूरा करने की मांग की है। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र मांग पूरा नहीं हुआ तो कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।