Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पडरौनाKushinagar Launches Toll-Free Number 1533 for Quick Resolution of Municipal Issues

निकायों में हो समस्या तो 1533 पर करें कॉल

कुशीनगर में नगर वासियों को अब समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्यालयों में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। नागरिक 1533 पर कॉल करके जलजमाव, कूड़ा निस्तारण, साफ-सफाई और अन्य शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाThu, 12 Sep 2024 01:42 PM
share Share

कुशीनगर। नगर निकायों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण को लेकर अब नगर वासिंयो को कार्यालयों में भटकना नहीं पड़ेगा। नगर निकायों में रहने वाले नागरिक घर बैठे ही अपनी शिकायतें टोल फ्री नबंर 1533 पर दर्ज करा सकते हैं। शासन की ओर से शहर वासियों की समस्याओं के निस्तारण लिये टोल फ्री नंबर की शुरूआत की गयी है, जिसपर फोन कर नगर क्षेत्र में जलजमाव, कूड़ा निस्तारण, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, सीवर और स्ट्रीट लाइट खराब होने से संबंधित शिकायतें दर्ज करावा सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर के लिये पडरौना नगर पालिका कार्यालय में नोडल भी तैनात किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर नागरिक सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक समस्याएं दर्ज करा सकेंगे। इस नंबर पर चार बार में फोन नहीं रिसीव होने पर पांचवा काल लखनऊ स्थित डेडिकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में ट्रांसफर कर दी जाएगी, जहां से समस्या का समाधान कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें