सरैया महंथ पट्टी में कैंप लगाकर स्वास्थ्य टीम ने शुरू की जांच
फाजिलनगर। हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड के सरैया महन्थपट्टी में बीते तीन...
फाजिलनगर। हिन्दुस्तान संवाद
विकास खंड के सरैया महन्थपट्टी में बीते तीन सप्ताह में हुई चौदह मौतों की खबर का संज्ञान लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को गांव में पहुंची। लोगों का टीकाकरण करने के साथ ग्रामीणों की कोविड जांच शुरू की। इसके अलावा ग्राम प्रधान ने भी गांव में सेनेटाइजेशन शुरू करा दिया है।
आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने रविवार के अंक में 21 दिनों में चौदह मौत से विकास खंड के गांव सरैया महन्थपट्टी की खबर प्रकाशित की थी। लगभग सात हजार की आबादी वाले इस गांव में आठ सौ परिवार रहते हैं। पिछले तीन सप्ताह में 14 लोगों की मौत ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया था। लोग कोरोना संक्रमण के भय से घरों में रहने को मजबूर हो गये हैं। खबर का संज्ञान लेकर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पूरी तैयारी के पहुंची। गांव के लोगों का कोरोना टीकाकरण कराया। इसके अलावा लक्षण वाले लोगों की कोरोना जांच भी की गयी। ऐसे लोग जिनको कुछ तकलीफें हैं, उनको लक्षण के अनुसार दवाएं दी गयीं। सुधार नहीं होने पर सीएचसी से संपर्क करने को कहा गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द कुशवाहा ने गांव में रविवार से सेनेटाइजेशन भी शुरू करा दिया है। उनका कहना है कि गांव की आबादी अधिक होने से पूरे गांव का सेनेटाइजेशन कराने में दो से तीन दिन लग सकते हैं।
गांव में स्वास्थ्य टीम भेजी गयी है। ग्रामीणों से अपील है कि अगर किसी को सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण हों तो वे कोरोना जांच करवा लें। उनको दवा भी उपलब्ध करायी जा रही है। इसके अलावे स्वास्थ्य टीम उन परिवारों का भी सर्वे करेगी जिस परिवार में मृत्यु हुई है। अगर संबंधित परिवार में किसी को कोई दिक्कत होगी तो उसकी भी कोरोना जांच की जायेगी। ग्रामीणों को डरने की जरूरत नहीं है।
- डॉ एएन ठाकुर अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।