खोट्ठा गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, ग्रामीणों की हुई जांच
Padrauna News - सुकरौली। हिन्दुस्तान संवाद सुकरौली ब्लॉक के खोठ्ठा में पिछले 25 दिनों के अंदर 16...
सुकरौली। हिन्दुस्तान संवाद
सुकरौली ब्लॉक के खोठ्ठा में पिछले 25 दिनों के अंदर 16 लोगों की मौत होने के बाद खबर प्रकाशित होने पर स्वास्थ विभाग की तंद्रा टूटी गई। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें गांव पहुंच कर कुल 256 ग्रामीणों की कोरोना जांच की। टीम के सदस्यों ने गांव में भ्रमण कर लोगों को जांच कराने तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पिछले शुक्रवार को खोठ्ठा गांव में 25 दिन में 16 मौतों से मातम नामक शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए अगले दिन शनिवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी सुकरौली डॉ. हेमन्त वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें खोठ्ठा गांव में पहुंच कर लोगों का कोरोना जांच की। पहली टीम ग्राम सभा खोठ्ठा के बड़ा टोले के पंचायत भवन में डॉ. दिलीप कुमार गुप्ता, जयप्रकाश यादव, राजेन्द्र प्रसाद, चंद्रप्रभा आदि ने, दूसरी टीम सुपहवा टोले पर डॉ. नरसिंह शाही, डॉ. अंजली व विजय यादव तथा तीसरी टीम रामपुर सिहुलिया में डॉ. मनोज भास्कर, डॉ. जितेंद्र, सादिक व अक्ष्यबर सिंह ने कुल 257 लोगों की जांच की तथा आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।