हाटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दलालों का जमावड़ा
हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की लापरवाही के चलते दलाल सक्रिय हैं। वे मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराने और अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कमीशन लेते हैं। इससे गरीब...
हाटा/ढाढ़ा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक लापरवाही की वजह से हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों दलालों को अड्डा बना हुआ है। बीते दिनों इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रशासन की तरफ से मारे गए छापे में कुछ बिचौलिए महिलाएं पकड़ी गई थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर फिर दलाल सक्रिय हो गए हैं। वे कमीशन के लिए मरीजों का अल्ट्रासाउंड करा रहे हैं तथा निजीअस्पतालों में भर्ती करा रहे हैं। बताया जाता है कि हाटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर दिन अधिकांश पैथोलॉजी, एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर व निजी नर्सिंग होम के दलाल मौजूद रहते हैं, जो अस्पताल में इलाज कराने आ रहे भोले-भाले मरीजों को बहला फुसलाकर अपने कमीशन वाले पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड व निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा देते हैं। वहां इलाज के नाम पर मरीजों का आर्थिक शोषण किया जाता है। दलालों को मोटा कमीशन मिलता है, लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
इस कारण पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर व निजी अस्पताल संचालक मालामाल हो रहे हैं। वहीं गरीब मरीज कंगाल हो रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटा में दूरदराज ग्रामीण इलाके के सैकड़ों गरीब मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। अस्पताल में मौजूद कुछ बिचौलिया, जो आशा भी नहीं है, वे डॉक्टरों के पास से मरीजों की पर्ची लेकर बहला फुसलाकर अपने-अपने तरीके से सेटिंग वाले पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर व निजी अस्पतालों में लेकर चले जाते हैं।
इस संबंध में हाटा सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले इन लोगों पर कार्रवाई की गई थी। आजकल की बात संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो इस पर नजर रखी जाएगी और पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।