Hindi NewsUttar-pradesh NewsPadrauna NewsFree Abhyudaya Coaching for Poor Students UPSC Success Stories

चारछात्रों को सरकारी नौकरी दिलाने में मददगार बन रहा अभ्युदय कोचिंग

Padrauna News - कुशीनगर में कमजोर विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क अभ्युदय कोचिंग चलाया जा रहा है, जहां यूपीपीएससी, नीट, जेईई और बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। चार विद्यार्थियों ने पुलिस भर्ती की लिखित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाMon, 30 Dec 2024 09:41 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। कमजोर विद्यार्थियों की तैयारी के लिये शासन की तरफ से जिले में निःशुल्क अभ्युदय कोचिंग का संचालन किया जाता है। इसका संचालन जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से किया जाता है। इसमें विद्यार्थियों को विषय के विशेषज्ञों द्वारा यूपीपीएससी, नीट, जेईई, बैंकिंग व यूपीएससी की निःशुल्क तैयारियां करायी जाती हैं। इस अभ्युदय कोचिंग में यूपीएससी की तैयारी कर रहे चार विद्यार्थी पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा को पास कर शारीरिक परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। बीते साल ही इस योजना की शुरुआत की गयी। इसके तहत तमाम विद्यार्थियों को विषय के विशेषज्ञों द्वारा यूपीपीएससी, नीट, जेईई, बैंकिंग व यूपीएससी की निःशुल्क तैयारियां करायी जा रही हैं। अभ्युदय कोचिंग में समय-समय पर जिला स्तरीय अधिकारी भी पहुंच कर कक्षाएं लेने के साथ ही अपने अनुभव को साझा करते हैं। जिले में संचालित अभ्युदय कोचिंग में यूपीएससी की तैयारी कर रहे चार विद्यार्थियों ने पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा को पास किया है। अब वह शारीरिक परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं।

अभ्युदय कोचिंग से यूपीएससी की तैयारी करने वाले अहिरौली बाजार निवासी शिवम ओझा ने बताया कि इसी दरम्यान उन्होंने यूपीपी में भर्ती के लिए आवेदन किया। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। मल्लूडीह गांव के रहने वाले अर्जुन सिंह भी अभ्युदय कोचिंग से तैयारी कर रहे थे। यूपीपी की परीक्षा के लिए आवेदन किया और लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है। इसके बाद शारीरिक परीक्षा होनी है। मल्लूडीह के ही रामू कुशवाहा ने बताया कि अभ्युदय कोचिंग से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। यूपीपी में भर्ती के लिए वैकेंसी आई तो आवेदन किया और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। शंकर पटखौली गांव की निवासी नीलू यादव ने भी अभ्युदय कोचिंग से पढ़ाई की और अब बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस तरह अभ्युदय कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों के लिए सरकार की तरफ से अभ्युदय कोचिंग की शुरुआत की गई है। इसमें समय-समय पर तैयारी का परीक्षण किया जाता है। समय समय पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचकर कक्षाएं लेते हैं तथा छात्रों को सफलता के मंत्र देते हैं।

विनय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें