तौकते तूफान में जहाज डूबने से मृत व्यक्ति का शव घर पहुंचा
फाजिलनगर। हिन्दुस्तान संवाद बीते 18 मई को तौकते तूफान के चपेट में आये जहाज
फाजिलनगर। हिन्दुस्तान संवाद
बीते 18 मई को तौकते तूफान के चपेट में आये जहाज के डूबने से पटहेरवा थाना क्षेत्र के तरूवनवा ग्राम पंचायत के अतरौल टोला निवासी पैतालीस वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी थी। उसका शव गांव पहुंचने पर पूरे गांव में कोहराम मच गया।
तरुवनवा गांव निवासी योगेन्द्र यादव (45) वर्ष 2012 से एफकॉन कंपनी के जहाज पर हेल्पर का कार्य करता था। पिछले वर्ष अक्टूबर में अंतिम बार वह घर आया था। एक माह घर रहने के बाद वह पुनः ड्यूटी पर चला गया। दिसंबर माह से ही वह जहाज पर समुद्र में था कि बीते 18 मई को आये समुद्री तूफान तौकते में उसका जहाज मुंबई के पास फंस कर डूब गया। घटना के चार दिन बाद शुक्रवार को उसके घर सूचना मिली कि उसकी मौत हो गयी है, शनिवार को शव गांव पहुंच जायेगा। शनिवार को उसका शव देर शाम गांव पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी आशा दहाड़े मार मार कर रोने लगी। परिजनों ने देर शाम को ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के तीन बेटियों में एक बेटी की शादी हो चुकी है दो बेटियों और दो नाबालिग बेटों की जिम्मेदारी अब उसकी पत्नी पर आ गयी है। गांव वालों के अनुसार घर में एक मात्र वही कमाने वाला था। पत्नी के पास मात्र दस कट्ठा जमीन है, जिसके सहारे उसे अपने बच्चों का भरण पोषण करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।