Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पडरौनाBohad neighborhoods investigated after receiving positive report

पॉज़िटिव रिपोर्ट आने के बोआद मुहल्लेवासियों की हुई जांच

रामकोला। हिन्दुस्तान संवाद उपनगर के वार्ड नं0 3 निवासी दीपक त्रिपाठी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाFri, 21 May 2021 04:21 AM
share Share

रामकोला। हिन्दुस्तान संवाद

उपनगर के वार्ड नं0 3 निवासी दीपक त्रिपाठी का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरूवार को बरसात के बीच मुहल्लेवासियों की जांच की गई।

डॉ प्रियंका राय एवं राजस्व निरीक्षक रामकोला शिव प्रसाद के नेतृत्व में आरआर टी टीम जनता इंटर कालेज मोहल्ले में पहुंची और बारिश के बावजूद डोर टू डोर पहुंच 65 लोगों की एंटीजन किट से जाँच की। अधिकारियों के देख-रेख में टीम की सदस्य सीएचसी की लैब टेक्नीशियन ममता जयसवाल के द्वारा एन्टीजन किट से कुल 65 लोगो की कोरोना जांच की गई।आर आर टी टीम के प्रभारी डा0 राय और राजस्व निरीक्षक श्री गुप्ता ने बताया कि एंटीजन किट से 65 लोगों की जाँच की गई जिसमें पॉजिटिव व्यक्ति के घर के सिर्फ एक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ आया है।उन्होंने बताया कि आर टी-पीसीआर जाँच के लिए भी सभी का सैम्पल लिया गया है।जिसकी जाँच रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से 2 दिन बाद आयेगी। पॉजिटिव आये व्यक्ति को हिदायत दे दी गई है कि दस दिन तक अलग-अलग कमरे रहे और पुनः जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही बाहर निकले।इस दौरान हल्का लेखपाल संगम प्रसाद, अवधेश पासवान सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें