Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पडरौना351 Athletes Selected for 19th All India Shaheed Major Amiy Tripathi Cricket Competition Torch Relay

ट्रायल के माध्यम से मशाल दौड़ को 351 धावक चयनित

फाजिलनगर में 19 वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 351 धावक-धविकाओं का चयन ट्रायल के माध्यम से किया गया। शहीद चौक कसया से 51 धावक मशाल लेकर पावानगर महावीर इंटरमीडिएट...

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाMon, 7 Oct 2024 01:20 AM
share Share

फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। 19 वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के मशाल दौड़ के लिए 351 धावक एवं धविकाओं का चयन ट्रायल के माध्यम से रविवार को फाजिलनगर में किया गया।

आगामी दिसंबर माह में कस्बे के पावानगर महावीर इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय शाहिद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शहीद चौक कसया से 51 धावक मशाल लेकर चलेंगे। इसमें शहीद के पैतृक गांव से तीन सौ धावक-धाविका शामिल होंगे और वह धावक मशाल लेकर आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे। जहां कार्यक्रम के अतिथि मशाल से अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।

351 धावक-धविकाओं का चयन नगर पंचायत के भगवान महावीर स्नाकोत्तर महाविधालय के खेल ग्राउंड पर ट्रायल के माध्यम से हुआ। इसमें प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे लगभग 1500 सौ धावक-धविकाओं का 51- 51 का ग्रुप बनाकर ट्रायल किया गया। प्रत्येक ग्रुप से छह धावक-धविकाओं को वरीयता क्रम में चयनित किया गया। कुल 51 ग्रुप से इन धावक-धविकाओं का चयन पूरा हुआ, जिसमें से 100 धाविकाएं और 251 धावकों को लिया गया।

चयन प्रक्रिया आयुक्त जिला प्रशिक्षण स्काउट गाइड एमडीआई खान, जेपी रावत, नागेंद्र प्रसाद, जयहिंद व जवाहर प्रसाद की देखरेख में हुआ। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष शत्रुमर्दन प्रताप शाही, विनीत कुमार बंटी, आजाद अंसारी, राजन शुक्ला, सत्येंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, नसीम आलम, गुड्डू पांडेय, गोविंद यादव, चंदन पासवान, पिंटू सिंह, कविंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, उदयभान सिंह, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें