जिले में 288 मिले नए संक्रमित मरीज, बच्चे भी संक्रमण की चपेट में
Padrauna News - पडरौना। निज संवाददाता कुशीनगर जिले में शनिवार को 288 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।...
पडरौना। निज संवाददाता
कुशीनगर जिले में शनिवार को 288 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार 134 पर पहुंच गई है। इसमें से 12 हजार 104 लोग ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में जिले में 1937 केस एक्टिव हैं। दूसरी ओर, पडरौना शहर के साहबगंज मोहल्ले में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन संक्रमितों में दो बच्चे भी शामिल हैं। संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर घर को कंटेनमेंट जोन के रूप में तब्दील कर दिया गया है।
सीएमओ कार्यालय के अनुसार कुशीनगर जिले में पिछले साल से लेकर अब तक पांच लाख एक हजार 504 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। शनिवार को आई 3051 लोगों की जांच रिपोर्ट में 2763 निगेटिव रहे तो 288 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि शनिवार को मिले संक्रमितों में विशुनपुरा, कप्तानगंज, कुबेरस्थान व पडरौना ब्लॉक के 11-11, सुकरौली ब्लॉक के 17, सेवरही के 44, तमकुही के 29, कसया के 26, फाजिलनगर के 16, खड्डा के 2, हाटा के 4, नेबुआ नौरंगिया के 10, मोतीचक के 17, रामकोला के 12, दुदही के 34 व अन्य जिले से कुशीनगर में आए 32 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, पडरौना के साहबगंज मोहल्ले में एक ही परिवार के चार संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इन संक्रमितों में एक दो साल व एक एक साल का बच्चा भी शामिल हैं। इनके संपर्क में आए परिवार के आठ लोगों को चिह्नित कर जांच कराया जा रहा है। जानकारी होने पर पहुंचे लेखपाल योगेंद्र गुप्ता ने घर के आगे वाले हिस्से को बंद कराते हुए कंटेनमेंट जोन लिखे बैनर को लगवा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।