Hindi NewsUttar-pradesh NewsPadrauna News169 new corona infected patients found in Kushinagar

कुशीनगर में 169 मिले कोरोना के नए संक्रमित मरीज

Padrauna News - पडरौना। निज संवाददाता कुशीनगर जिले में शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 169

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाSat, 22 May 2021 04:20 AM
share Share
Follow Us on

पडरौना। निज संवाददाता

कुशीनगर जिले में शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 169 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हजार 881 पर पहुंच गई है जबकि इसमें से 13 हजार 545 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को जिले का संक्रमित दर 4.13 प्रतिशत रहा। वहीं, 4598 लोगों के सैंपल एकत्र कर आरटी-पीसीआर और एंटीजन किट से जांच के लिए भेजा गया है।

सीएमओ डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि 4083 लोगों की आई जांच रिपोर्ट में 3914 लोग निगेटिव पाए गए तो 169 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक पांच लाख 28 हजार 911 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। शुक्रवार को मिले नए संक्रमित मरीजों में से विशुनपुरा व कुबेरस्थान के 8-8, पडरौना के 45, सुकरौली, नेबुआ नौरंगिया, मोतीचक व कप्तानगंज में 3-3, सेवरही के 2, तमकुही, हाटा, रामकोला व दुदही के 4-4, खड्डा के 5, कसया के 11, फाजिलनगर 1 व अन्य जिले से कुशीनगर में आए 56 लोग शामिल हैं। सीएमओ ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए लोग कोविड नियमों का पालन करें। घर से निकलते समय मास्क पहने और बाजार से लौटते समय साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धुले। बहुत जरूरी पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले। सीएमओ ने जनपदवासियों ने कोविड टीकाकरण में अधिक से अधिक शामिल होने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें