कुशीनगर में 16 और कोरोना संक्रमित मिले
पडरौना। निज संवाददाता जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा...
पडरौना। निज संवाददाता
जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को मिले 15 के बाद शनिवार को 16 की संख्या में संक्रमित मरीज मिले हैं। अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5793 पर पहुंच गई है जबकि 5676 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं मौजूदा समय में जिले में 57 केस एक्टिव हैं।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि शनिवार को जांच के लिए भेजे गए 886 लोगों की रिपोर्ट में 870 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 16 लोग संक्रमित मिले हैं। 16 नए संक्रमित मिलने वाले मरीजों में कप्तानगंज ब्लॉक में 7, खड्डा में 2, सुकरौली में 3, कसया और हाटा में 1-1 मरीज मिले हैं। जबकि अन्य जिले से कुशीनगर में आने वाले दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएमओ ने बताया कि कुशीनगर जिले में कुल तीन लाख 79 हजार 382 लोगों की कोरोना जांच अब तक कराई जा चुकी है। साल 2020 के मई माह से लेकर अब तक जिले में संक्रमण दर 1.47 प्रतिशत, मृत्यु दर 1.07 प्रतिशत और रिकवरी रेट 97.95 प्रतिशत है। उन्होंने जनपद के लोगों से कोविड नियमों के पालन की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।